सच की पड़ताल

www.sachkipadtal.com

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उप जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

नगर पालिका परिषद मसूरी की मतदाता सूची में बड़ी संख्या में आपत्ति दर्ज करने के मामले को लेकर आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया और दशकों से मसूरी में निवास कर रहे लोगों के नाम पर आपत्ति दर्ज करने को लेकर नाराजगी व्यक्त की और ऐसे लोगों के खिलाफ राजनीतिक द्वेष का आरोप लगाया इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उप जिला अधिकारी कार्यालय में ऐसे लोगों के खिलाफ नारेबाजी की और यहां के स्थानीय लोगों को मतदान से दूर करने का आरोप लगाया

बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी के दौरान कुछ लोगों द्वारा 2000 के लगभग मतदाताओं के नाम पर आपत्तियां दर्ज की गई है जिसका शहर में कड़ा विरोध देखने को मिल रहा है इसी को लेकर आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और जांच की मांग की शादी उप जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से शीघ्र इसका निस्तारण करने की बात कही
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि मसूरी में दशकों से निवास कर रहे लोगों के नाम पर आपत्ति दर्ज की गई है जबकि एक ही व्यक्ति के नाम से सैकड़ो आपत्तियां लगाई गई है उन्होंने कहा कि शहर के शांत माहौल को कुछ लोग खराब करना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी !

Don't Miss This