सच की पड़ताल

www.sachkipadtal.com

Bhalu ki dhamak

भालू की धमक

मसूरी  । झड़ीपानी से कुल्हूखेत जाने वाले शॉर्टकट मार्ग पर भालू देखे जाने से लोगों में दशहत का माहौल है बताया जा रहा है कि भालू वयस्क है और कभी भी यहां पर कोई हादसा हो सकता है हालांकि वन विभाग द्वारा सतर्कता के लिए बैनर लगाए गए हैं और लोगों को इस मार्ग पर न जाने की सलाह दी जा रही है
और दो कर्मचारियों द्वारा यहां पर गस्त की जा रही है इस मार्ग पर स्थानीय निवासियों द्वारा स्कूटर मोटर साइकिल से आगमन किया जाता है ऐसे में स्थानीय लोगों से भी इस मार्ग का काम इस्तेमाल करने के लिए कहा जा रहा है
मसूरी वन विभाग के रेंज अधिकारी एसपी गैरोला ने बताया कि वन विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है और एक टीम बनाकर इस मार्ग पर गस्त की जा रही है ताकि किसी प्रकार की जान माल की हानि ना हो उन्होंने बताया कि अक्सर इस मार्ग पर फल और फूल खाने के लिए भालू और अन्य जानवर आ जाते हैं जिससे मानव और वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ जाती है ऐसे में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है

Don't Miss This