प्रदेश के अंत्योदय राशनकार्डधारकों को वर्ष में तीन निश्शुल्क रसोई गैस सिलिंडर की सुविधा वर्ष 2027 तक मिलेंगे। मुख्यमंत्री निश्शुल्क तीन रसोई गैस सिलिंडर योजना को वर्ष 2027 तक बढ़ाने के खाद्य विभाग के प्रस्ताव को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी। सत्तारूढ़ दल भाजपा ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्धन महिलाओं को निश्शुल्क रसोई गैस सिलिंडर देने का वायदा किया था। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा को वर्ष 2022-23 में क्रियान्वित किया गया। यह योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 यानी गत 31 मार्च को समाप्त हो गई थी।
अभी तक बजट जारी नहीं
यद्यपि, वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना के लिए अभी तक बजट जारी नहीं किया गया। विगत सोमवार को खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय समीक्षा बैठक में 1.84 लाख अंत्योदय राशनकार्डधारकों के लिए निश्शुल्क रसोई गैस सिलिंडर योजना के लिए बजट जारी करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इस योजना को वर्ष 2027 तक बढ़ाने का प्रस्ताव खाद्य विभाग ने तैयार किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव से पहले यह वायदा किया था। मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। यह योजना भी इसका महत्वपूर्ण भाग है।
More Stories
‘उत्तराखंड मांगे मूल निवास’ की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, हाथों में तिरंगा व ढोल-दमाऊं पर थिरक कर जताया रोष
प्रदेश में चार अक्टूबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ, राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा तगड़ा पुरस्कार
सीएम धामी ने की प्रवासियों के लिए वेबसाइट की शुरुआत, कहा- प्रदेश के विकास में इनके अनुभव का लेंगे सहयोग