भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दौरों को चुनाव जीतने में मददगार बताया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी चौहान ने कहा कि ऐतिहासिक, साहसिक और निर्णायक निर्णय लेने से मुख्यमंत्री धामी की लोकप्रियता पूरे देश में बढ़ी है। सर्वांगीण विकास के साथ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद गढ़ती उनकी छवि का लाभ पार्टी उम्मीदवारों को मिलना तय है। समान नागरिक संहिता विधेयक पारित कराने वाला पहला प्रदेश बनने के बाद अब हरियाणा व जम्मू-कश्मीर की जनता भी उन्हें सुनना चाहती है।
इसी तरह सख्त मतांतरण कानून, धार्मिक अवसरंचनाओं के अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही व कठोरतम नकल कानून आज उनकी पहचान बन गए हैं। यही वजह है कि चुनाव में जनसभाओं एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता में होने वाला उनका संवाद पार्टी के पक्ष में बेहतर माहौल तैयार करने में मददगार साबित हो रहा है।
लोकसभा चुनावों में भी मुख्यमंत्री धामी जहां भी गए थे वहां पार्टी के पक्ष में अच्छे परिणाम आए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में पार्टी विधायक व कार्यकर्ता भी जुटे हुए हैं। उन सभी का अनुभव, मेहनत और कर्मठता वहां भाजपा सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
More Stories
‘उत्तराखंड मांगे मूल निवास’ की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, हाथों में तिरंगा व ढोल-दमाऊं पर थिरक कर जताया रोष
प्रदेश में चार अक्टूबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ, राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा तगड़ा पुरस्कार
सीएम धामी ने की प्रवासियों के लिए वेबसाइट की शुरुआत, कहा- प्रदेश के विकास में इनके अनुभव का लेंगे सहयोग